आज लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के शेयर ने 5% से अधिक उछाल के साथ 1 महीनों का ऊपरी स्तर छुआ।
कंपनी के शेयर में तेजी सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था में तेजी और निवेश माँग को बढ़ाने के लिए 9 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा से आयी है। जानकारों का मानना है कि लार्सन ऐंड टुब्रो सरकार की योजना का लाभ उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक रहेगी। सरकार ने 6.9 लाख करोड़ रुपये की लागत से 83,000 किमी सड़क के निर्माण का ऐलान भी किया है। बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,140.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,150.00 रुपये पर खुला। शुरुआती सत्र में 1,208.30 रुपये का शिखर छूने के बाद करीब 12.10 बजे यह 59.95 रुपये या 5.26% की मजबूती के साथ 1,199.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2017)
Add comment