
यस बैंक (Yes Bank) के तिमाही मुनाफे और शुद्ध ब्याज आमदनी में बढ़त हुई है।
पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में इस वर्ष समान अवधि में यस बैंक का मुनाफा 801.5 करोड़ रुपये से 25.1% बढ़ोतरी के साथ 1,002.7 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसकी शुद्ध ब्याज आमदनी 1,412.2 करोड़ रुपये से 33.5% बढ़त के साथ 1,885.1 करोड़ रुपये रही। मगर इस दौरान यस बैक की सकल एनपीए 0.83% की तुलना में 1.82% तक बढ़ गयी, जिसका असर आज इसके शेयर पर भी पड़ रहा है। बीएसई में यस बैंक ने 331.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 310.00 रुपये पर शुरुआत की। इसके बाद यह 10.10 बजे 19.65 रुपये या 5.92% की कमजोरी 312.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2017)
Add comment