पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के मुनाफे में 19.1% इजाफा हुआ।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का मुनाफा 346.2 करोड़ रुपये की तुलना में 412 करोड़ रुपये रहा। इसी बीच में पीएसयू कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,794.6 करोड़ रुपये से 38% अधिक 2,476 करोड़ रुपये और एबिटा 75.8% ज्यादा 595 करोड़ रुपये रहा। बेहतर तिमाही नतीजों से कंपनी के शेयर ने अपने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ। बीएसई में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 175.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 186.00 रुपये पर खुला और 192.50 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 9.35 रुपये या 5.33% की मजबूती के साथ 184.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)
Add comment