
प्रमुख दवा निर्माता सिप्ला (Cipla) आने वाली तिमाहियों में चीन के ब्रांडेड श्वसन संबंधी उत्पाद बाजार में दाखिल होने की योजना बना रही है।
इसके लिए कंपनी किसी स्थानीय कंपनी का अधिग्रहण या साझेदारी करेगी। दरअसल एक औद्योगिक देश होने के कारण भारत की तरह चीन में भी प्रदूषण के कारण श्वसन संबंधी बिमारियाँ हैं। उधर आज बीएसई में सिप्ला का शेयर 620.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 627.00 रुपये पर खुला। करीब 11.50 बजे के करीब सिप्ला का शेयर 2.20 रुपये या 0.35% की गिरावट के साथ 618.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2017)
Add comment