खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें हैवेल्स इंडिया, भारती एयरटेल, अदाणी एंटरप्राइजेज, एनएमडीसी और सन फार्मा शामिल हैं।
गुजरात स्टेट पेट्रोनेट - कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही का मुनाफा 36% बढ़त के साथ 176 करोड़ रुपये हो गया।
स्टार सीमेंट - स्टार सीमेंट का तिमाही शुद्ध मुनाफा 41% बढ़ोतरी के साथ 18.5 करोड़ रुपये रहा।
श्री रेणुका शुगर - कंपनी को पिछले साल जुलाई-सितंबर तिमाही में हुए 2.5 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले इस बार 119 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
एनएमडीसी - एनएमडीसी का तिमाही शुद्ध लाभ 9.6% इजाफे के साथ 844.4 करोड़ रुपये रहा।
धनलक्ष्मी बैंक - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 6 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.1 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आय 8.2% बढ़त के साथ 90.9 करोड़ रुपये रही।
अदाणी एंटरप्राइजेज - पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 36.7 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले इस बार समान अवधि में 15.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
रेप्को होम फाइनेंस - साल दर साल आधार पर रेप्को होम के तिमाही मुनाफे में 22.3% और शुद्ध आमदनी में 7.5% की बढ़त हुई।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया - 43.5 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले बैंक को 344.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
भारती एयरटेल - कंपनी टावर इकाई में 3.5% हिस्सेदारी बेच कर 40 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रही है।
हैवेल्स इंडिया - हैवेल्स इंडिया ने दक्षिण कोरिया की ह्यूंडै इलेक्ट्रिक के साथ लॉ और मीडियम वोल्टेज प्रोटेक्शन और स्विचिंग उपकरणों की आपूर्ति के लिए करार किया है।
सन फार्मा - सन फार्मा की सहायर कंपनी टैरो को फेक्सोफेनेडाइन हाइड्रोक्लोराइड ओरल सस्पेंशन के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2017)
Add comment