कमजोर तिमाही नतीजों के कारण आज एनसीसी (NCC) का शेयर भारी गिरावट के साथ बंद हुआ।
पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में हुए 51.18 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एनसीसी का मुनाफा 60.3% घट कर 20.30 करोड़ रुपये रह गया। इसी बीच एनसीसी की शुद्ध आमदनी 1,947.86 करोड़ रुपये से 33.3% घट कर 1,300.12 करोड़ रुपये, एबिटा 27.3% घट कर 124.35 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 0.78% की वृद्धि के साथ 9.6% हो गया। दूसरी ओर आज एनसीसी का शेयर बीएसई में 103.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 104.70 रुपये पर खुला और कमजोर परिणामों से 95.10 रुपये के निचले स्तर गिरा। अंत में कंपनी का शेयर 7.95 रुपये या 7.67% की कमजोरी के साथ 95.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2017)
Add comment