डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने 300 करोड़ रुपये जुटाने का निर्णय लिया है।
बैंक प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 300 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय टियर 2 बाॉन्ड जारी करके यह धनराशि जुटायेगा। बॉन्डों की अवधि, कूपन, परिपक्व, ब्याज के भुगतान की शर्तें आदि अभी तय की जानी बाकी हैं।
दूसरी ओर बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर 175.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हरे निशान में 176.95 पर खुला और सत्र के दौरान 173.10 रुपये तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.70 रुपये या 0.97% की गिरावट के साथ 174.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2017)
Add comment