केनरा बैंक (Canara Bank) अपनी तीन घरेलू सहायक/सहभागी कंपनियों में पूरी/थोड़ी हिस्सेदारी बेचेगा।
केनरा बैंक के निदेशक मंडल ने सोमवार को केनरा रोबेको, कैनबैंक कम्प्यूटर सर्विसेज और कैन फिन होम्स में हिस्सेदारी घटाने को मंजूरी दी। बैंक की ओर से यह निर्णय व्यापार के विकास के लिए बैंक का पूँजी आधार मजबूत करने और वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार गैर-बैंकिंग गतिविधियों को कम करने हेतू कदम उठाने के लिए लिया गया है। उधर बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 393.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 390.60 रुपये के भाव पर खुल कर करीब 2 बजे के आस-पास 2.25 रुपये या 0.57% की मजबूती के साथ 395.25 रुपये पर चल रहा है। अभी तक के कारोबार में यह 401.40 रुपये के ऊपरी स्तर चढ़ा है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2017)
Add comment