जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) ओडिशा में औद्योगिक पार्क स्थापित करेगी।
जिंदल स्टेनलेस को राज्य सरकार से कलिंनगर के जजपुर जिले में स्टेनलेस स्टील पार्क लगाने की मंजूरी मिल गयी है, जिसकी लागत 1,000 रुपये होगी। जिंदल स्टेनलेस ऋण बढ़ने और आमदनी घटने के कारण कई सालों के बाद इतनी बड़ी परियोजना लायी है। कॉर्पोरेट ऋण के पुनर्गठन के बाद जिंदल स्टील को सरकारी नीतियों और स्टील बाजार में तेजी से सहारा मिला है। दूसरी ओर बीएसई में जिंदल स्टेनलेस का शेयर 107.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 109.35 रुपये के भाव पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे यह 1.55 रुपये या 1.44% की बढ़त के साथ 109.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2017)
Add comment