देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) अगले वर्ष मार्च तक अपनी इलेक्ट्रिकल इकाई बेच सकती है।
इसके अलावा कंपनी द्वारा रोड असेट्स ट्रस्ट में भी कुछ हिस्सेदारी बेचने की संभावना है। लार्सन ऐंड टुब्रो आईटी कंपनियों को खरीदने के लिए यह कदम उठाने पर विचार कर रही है। पिछले सप्ताह खबर आयी थी कि श्नाइडर इलेक्ट्रिक लार्सन ऐंड टुब्रो की इलेक्ट्रिकल इकाई को 2 अरब डॉलर में खरीदने पर वार्ता कर रही है। दूसरी तरफ बीएसई में कंपनी का शेयर 1,222.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 1,230.00 रुपये पर खुलने के बाद कमजोर स्थिति में है। करीब 11.40 बजे यह 7.10 रुपये या 0.58% की कमजोरी के साथ 1,215.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2017)
Add comment