सेंसेक्स में 291 अंकों की गिरावट के विपरीत इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) का शेयर आज करीब 4% ऊपर चढ़ा है।
इडेलवाइज फाइनेंशियल ने अपनी 51% हिस्सेदारी वाली संयुक्त उद्यम कंपनी इडेलवाइज टोकियो लाइफ इंश्योरेंस में अपनी साझेदार टोकियो मरीन के साथ मिल कर 670 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसी खबर से कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
उधर बीएसई में इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर 284.15 रुपये के मुकाबले 285.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 297.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 11.25 रुपये या 3.96% की मजबूती के साथ 295.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2017)
Add comment