
भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ (DLF) को अपने निदेशक समूह की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी के निदेशक समूह ने शुक्रवार को अपनी बैठक में क्यूआईपी इश्यू के माध्यम से 3,500 करोड़ रुपये जुटाने और पूँजी निवेश योजना को सहमति दे दी। दरअसल डीएलएफ ने अपने 27,000 करोड़ रुपये के ऋण (सितंबर 2017 की समाप्ति पर) को 14,000 करोड़ रुपये तक घटाने की योजना बनायी है और क्यूआईपी इसी का हिस्सा है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में डीएलएफ का शेयर 6.70 रुपये या 2.87% की कमजोरी के साथ 226.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 237.30 रुपये और निचला स्तर 101.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2017)
Add comment