सरकारी कंपनी गेल (GAIL) वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान अमेरिका से 50 लाख टन एलएनजी (द्रवीकृत प्राकृतिक गैस) का आयात करेगी।
खबरों के अनुसार कंपनी हाजिर/चालू बाजारों या छोटी अवधि कॉन्ट्रेक्ट्स से खरीदी जाने वाली गैस की जगह इस गैस का इस्तेमाल करेगी।
दूसरी ओर आज सुबह बीएसई में गेल का शेयर 482.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 485.05 रुपये पर खुला और 490.95 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 0.55 रुपये या 0.11% की कमजोरी के साथ 482.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)
Add comment