बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) अपनी संयुक्त उद्यम कंपनी में हिसस्सेदारी खरीदेगा।
बैंक, बड़ौदा पायनियर असेट मैनेजमेंट और बड़ौदा पायनिर ट्रस्टी की शेष 51% हिस्सेदारी को अपने संयुक्त उद्यम साझेदार यूनिक्रेडिट से खऱीदेगा।
बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर ने 162.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 164.00 रुपये पर शुरुआत की और कारोबार के दौरान 160.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 3 बजे बैंक के शेयरों में 2.25 रुपये या 1.38% की कमजोरी के साथ 160.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2017)
Add comment