कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने जनवरी के लिए अपनी मौजूदा एमसीएलआऱ में बढ़ोतरी की है।
बैंक ने वर्तमान दरों में विभिन्न अवधियो के लिए 5-15 आधार अंकों का इजाफा किया है, जिससे इसकी एमसीएलआर 7.80% से 8.70% तक होगी। बैंक की नयी दरें आज ही से प्रभावी हैं।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर ने 1,009.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज लाल निशान में 1,003.00 रुपये के भाव पर शुरुआत की औऱ कारोबार के दौरान 1,014.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार बंदी के समय कंपनी के शेयरों में 8.10 रुपये या 0.80% की गिरावट के साथ 1,001.00 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (01 जनवरी 2018)
Add comment