विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने बीते साल 2017 में बिक्री के मामले में नया वैश्विक कीर्तिमान बनाया है।
कंपनी ने 2017 में 70 लाख इकाई बिक्री का आँकड़ा पार करते हुए पूरे वर्ष में 72,07,363 वाहनों की बिकवाली की। वहीं हीरो मोटोकॉर्प दिसंबर बिक्री साल दर साल आधार पर 43% बढ़ी। दिसंबर 2016 में 3,30,202 वाहनों के मुकाबले कंपनी ने दिसंबर 2017 में 4,72,731 वाहन बेचे।
बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर बीएसई में 3,768.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 3,780.50 रुपये पर खुला, मगर कारोबार के दौरान 3,723.05 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़का। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 34.70 रुपये या 0.92% की कमजोरी के साथ 3,734.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)
Add comment