खबरों के अनुसार केंद्र सरकार गेल (Gail) को दो अलग-अलग इकाइयों में बिभाजित कर सकती है।
पीएसयू तेल-गैस कंपनियों के विलय की खबरों के बीच गेल के विपणन संचालन को एक अलग कंपनी का रूप दिया जा सकता है। इससे पहले देश में गैस सेक्टर इन्फ्रा के विकास हेतू पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान सहित कई बार गेल के विभाजन पर चर्चा हुई है, मगर ऐसा हो नहीं सका।
बीएसई में गेल का शेयर 491.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 495.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे यह 1.40 रुपये या 0.29% की मजबूती के साथ 492.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2018)
Add comment