
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने अमेरिकी कागज रहित मूल्यांकन कंपनी वालजेनेसिस के साथ समझौता किया है।
इन्फोसिस ने व्यवसाय के विस्तार हेतू हेल्थकेयर और जैव-विज्ञान क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए यह साझेदारी की है। करार के मुताबिक दवा और बायोटेक उद्योगों के लिए इन्फोसिस वालजेनेसिस के 'वैलीडेशन लाइफसाइकिल मैनेजमेंट सिस्टम' (वीएलएमएस) को एकीकृत करेगी, जिसे सुरक्षित क्लाउड क्षेत्र में वितरित किया जायेगा।
उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 1,015.30 रुपये पर खुला और करीब सवा 10 बजे 1,026.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर इसके फौरन बाद ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। 12.05 बजे के आस-पास इन्फोसिस 7.00 रुपये या 0.89% की कमजोरी के साथ 1,008.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)
Add comment