लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई को 1,310 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं।
इनमें जल और प्रवाह उपचार व्यापार में 631 करोड़ रुपये, बिल्डिंग और फैक्ट्रीड व्यापार में 340 करोड़ रुपये और विद्युत वितरण व्यापार में 339 करोड़ रुपये का ठेका शामिल है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो 1,329.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,332.25 रुपये पर खुला और 1,350.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 5.05 रुपये या 0.38% की कमजोरी के साथ 1,324.15 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)
Add comment