खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें मारुति सुजुकी, एलआईसी हाउसिंग, आइडिया सेल्युलर, डीएलएफ और रिलायंस कम्युनिकेशंस शामिल हैं।
मारुति सुजुकी - मारुति सुजुकी का तिमाही मुनाफा 3% की बढ़त के साथ 1,799 करोड़ रुपये रहा।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स - एवेन्यू सुपरमार्ट्स की आमदनी 22.6% बढ़त के साथ 4,094.8 करोड़ रुपये और लाभ 65.8% अधिक 251.8 करोड़ रुपये रहा।
एलआईसी हाउसिंग - साल दर साल आधार पर कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर शुद्ध लाभ 499.3 करोड़ रुपये से 1.7% घट कर 491 करोड़ रुपये रहा।
जिंदल स्टील - कंपनी की आमदनी 29.3% घट कर 6,992.6 करोड़ रुपये और घाटा 272.7 करोड़ रुपये रहा।
वकरांगी - वकरांगी ने सिनेस्तान डिजिटल के साथ हाथ मिलाया।
आइडिया सेल्युलर - 100% तक एफडीआई करने के लिए कंपनी की सरकार की मंजूरी लेगी।
भारत फोर्ज - भारत फोर्ज ने इजारइल में सहायक कंपनी स्थापित की।
वेदांत - वेदांत को ओडिशा में 2 बॉक्साइट खदानें मिलीं।
डीएलएफ - कंपनी अप्रैल में 5,000 करोड़ रुपये का क्यूआईपी ला सकती है।
आंध्र बैंक - बैंक एसईएल मैन्युफैक्चरिंग ऋण संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों को बेचेगी।
आज तिमाही नतीजे - इमामी, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, ऐस्ट्रन पेपर, बिनानी इंडस्ट्रीज, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, वोकहार्ट, ट्राइडेंट, रिलायंस कम्युनिकेशंस और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2018)
Add comment