साल दर साल आधार पर पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल (Procter & Gamble) के मुनाफे में 12.86% की गिरावट आयी।
कंपनी का मुनाफा 150.62 करोड़ रुपये से घट कर 131.24 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इसकी शुद्ध आमदनी में इजाफा हुआ, जो कि 665.59 करोड़ रुपये की तुलना में 5.79% अधिक 704.16 करोड़ रुपये रही। इस बीच प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल का का एबिटा 8% की गिरावट के साथ 210.20 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 568 आधार अंकों की गिरावट के साथ 29.9% रह गया। बीएसई में प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल का शेयर 9,232.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 8,850.45 रुपये पर खुला। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 9,899.85 रुपये और निचला स्तर 6,667.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)
Add comment