साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सिप्ला (Cipla) के मुनाफे में 4.79% और शुद्ध आमदनी में 7.60% की बढ़ोतरी हुई।
पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 384.91 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 403.45 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि इसकी शुद्ध आमदनी 3,563.63 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,834.49 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा सिप्ला का ऑपरेटिंग मुनाफा 21.1% अधिक 818.7 करोड़ रुपये और मार्जिन 230 आधार अंकों की बढ़त के साथ 20.9% रही। बीएसई में सिप्ला का शेयर 565.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 582.75 रुपये पर खुला, जो आज इसका ऊपरी स्तर भी रहा। सत्र के अंत में यह 3.05 रुपये या 0.54% की बढ़त के साथ 568.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2018)
Add comment