पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 528.79 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 33.03% कम 397.47 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई। कंपनी की शुद्ध आमदनी 6,299.29 करोड़ रुपये से 23.14% की बढ़त के साथ 7,757.06 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा साल दर साल आधार पर ही इसका एबिटा 39.6% की बढ़त के साथ 847.35 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 128 आधार अंकों की बढ़ोतरी होकर 10.9% पर पहुँच गया। हालाँकि बाजार में भारी गिरावट के कारण बेहतर परिणामों का असर कंपनी के शेयर पर नहीं पड़ा।
बीएसई में पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर 248.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 246.95 रुपये पर खुला है। लाल निशान में शुरुआत के बाद इसमें और बिकवाली हुई है। करीब पौने 11 बजे यह 5.80 रुपये या 2.33% की कमजोरी के साथ 242.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)
Add comment