करीब पौने 2 बजे जहाँ सेंसेक्स में 422 अंकों की कमजोरी है, वहीं टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर में 2% से अधिक की मजबूती है।
दरअसल आज कंपनी अपने तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी, जिनसे पहले निवेशक कंपनी के शेयर खरीद रहे हैं। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 5 शेयर हरे निशान में है, मगर आज सुबह शुरुआती सत्र में केवल टाटा स्टील ही हरे निशान में था। बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 671.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 665.40 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 687.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे टाटा स्टील के शेयरों में 14.35 रुपये या 2.14% की तेजी के साथ 685.70 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)
Add comment