लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई को कुल 1,585 करोड़ रुपये के नये ठेके प्राप्त हुए हैं।
कंपनी को एनएचएआई (NHAI) से महाराष्ट्र में सड़क की फोर-लेनिंग के लिए 513 करोड़ रुपये, विद्युत प्रसारण और वितरण व्यापार में 500 करोड़ रुपये, ओडिशा में जल प्रबंधन के लिए 371 करोड़ रुपये और धातुकर्म तथा सामग्री प्रबंधन के लिए 201 करोड़ रुपये का कार्य मिला है।
बाजार में तेजी और ठेके मिलने से लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर में आधा फीसद से अधिक की मजबूती दिख रही है। बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,357.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,360.00 रुपये पर खुला। उतार-चढ़ाव के बीच करीब 12.40 बजे यह 7.20 रुपये या 0.53% की बढ़ोतरी के साथ 1,364.90 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)
Add comment