प्रमुख मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर (PVR) ने मैत्रीपूर्ण ढंग से एलान ग्रुप (Elan Group) के साथ विवाद सुलझाने की घोषणा की है।
पीवीआर और एलान ग्रुप के बीच गुरुग्राम में मल्टीप्लेक्स को लेकर विवाद था, जिसके निपटने के साथ ही कंपनी ने कानूनी कार्रवाई रोकने का भी निर्णय लिया है। एलान ग्रुप द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर 80, 67 औऱ 84 में व्यावसायिक परियोजनाओं के तहत तैयार किये जा रहे मल्टीप्लेक्सों को पट्टे पर देने के संबंध में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति बना ली है। पीवीआर के साथ ही एलान ग्रुप ने भी मल्टीप्लेक्स दिग्गज कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई रोकने की शुरुआत कर दी है। उधर बीएसई में शुक्रवार को पीवीआर का शेयर 3.75 रुपये या 0.27% की कमजोरी के साथ 1,401.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,659.70 रुपये और निचला स्तर 1,145.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 फरवरी 2018)
Add comment