
सरकारी कंपनी गेल (GAIL) ने एस्सार ऑयलफील्ड्स (Essar Oilfields) को 28 करोड़ रुपये का ठेका दिया है।
कंपनी ने एस्सार ऑयलफील्ड्स गुजरात को कैम्बे बेसिन में अपने पर्यवेक्षण क्षेत्र में कम से कम तीन कुएँ खोदने का कार्य सौंपा है। साथ ही एस्सार 2 वैकल्पिक कुएँ भी खोदेगी। एस्सार ऑयलफील्ड्स इस कार्य की शुरुआत अप्रैल या मई में करेगी।
दूसरी ओर बीएसई में गेल का शेयर 465.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 467.95 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 469.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 2.05 रुपये या 0.44% की कमजोरी के साथ 463.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2018)
Add comment