लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई को 1,266 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी को बिल्डिंग और फैक्ट्रीज व्यापार में 928 करोड़ रुपये तथा विद्युत वितरण औऱ ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रा में 338 करोड़ रुपये का कार्य प्राप्त हुआ। कंपनी को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में 284 आवासीय इमारतों का निर्माण और मुम्बई मेट्रो लाइन 3 के लिए बिजली व्यवस्था करनी है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,291.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,292.00 रुपये पर खुला, मगर सकारात्मक खबर और बाजार में तेजी के बावजूद यह लाल निशान में पहुँच गया। 10.20 बजे के आस-पास यह 9.00 रुपये या 0.70% की गिरावट के साथ 1,282.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2018)
Add comment