
सरकारी कंपनी एनबीसीसी (NBCC) ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय के साथ समझौता किया है।
करार के तहत कंपनी नयी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित इंडियन इकोनोमिक सर्विसेज (आईईएस) के अफसरों के लिए आवासीय परियोजना तैयार करेगी। 3,519 वर्ग फीट में 27 या 28 मंजिलों में करीब 90 फ्लैट बनाये जायेंगे। वित्त मंत्रालय की ओर से आर्थिक कार्य विभाग ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये।
बीएसई में एनबीसीसी के शेयर ने 192.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 193.20 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 202.50 रुपये और निचला स्तर 193.20 रहा। अंत में कंपनी का शेयर 8.85 रुपये या 4.59% की बढ़ोतरी के साथ 201.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2018)
Add comment