
डीएलएफ (DLF) की सहायक कंपनी डीएलएफ होम डेवलपर्स (DLF Home Developers) की एक इकाई ने गुरुग्राम में 11.76 एकड़ जमीन के लिए 1,476 करोड़ रुपये की सफल बोली लगायी।
इस जमीन की नीलमी का आयेजन हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्प द्वारा किया गया, जिसमें डीएलएफ की इकाई के अलावा तीन अन्य कंपनियों ने भी बोली लगायी थी। 11.76 एकड़ जमीन की रिजर्व कीमत 686 करोड़ रुपये तय की गयी थी। गौरतलब है कि इस परियोजना का निर्माण डीएलएफ होम डेवलपर्स करेगी, मगर इसका हस्तांतरण डीएलएफ की किराया इकाई डीएलएफ सायबर सिटी (DLF Cyber City) और इसकी संयुक्त उद्यम कंपनी जीआईसी (GIC) को किया जायेगा।
उधर बाजार में गिरावट के बावजूद इस सकारात्मक खबर का असर डीएलएफ के शेयर पर साफ दिख रहा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 222.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 221.00 रुपये पर खुल कर ऊपर की ओर चढ़ा। 12.40 बजे के आस-पास डीएलएफ का शेयर 2.85 रुपये या 1.28% की मजबूती के साथ 225.20 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2018)
Add comment