बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की फरवरी बिक्री में साल दर साल आधार पर 31% की बढ़त दर्ज की गयी है।
फरवरी 2017 में कुल 2,73,513 वाहनों के मुकाबले 2018 के समान महीने में कंपनी ने कुल 3,57,883 वाहन बेचे। इनमें कंपनी की घरेलू बिक्री में 35% और निर्यात में 26% की बढ़ोतरी हुई। वहीं वाहनों की बात करें तो दोपहिया वाहनों की बिक्री में 21% वृद्धि के साथ ही कंपनी के कमर्शियल वाहन 111% अधिक बिके।
उधर बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर बाजार के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। कंपनी का शेयर 3,018.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 3,049.60 रुपये पर खुला और 3,077.40 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब सवा 11 बजे यह 33.65 रुपये या 1.11% की बढ़ोतरी के साथ 3,052.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2018)
Add comment