लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई को 1,593 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले हैं।
कंपनी को उदयपुर स्मार्ट सिटी से जल और प्रचुर उपचार व्यापार के लिए 1,058 करोड़ रुपये तथा बिल्डिंग और फैक्ट्रीज व्यापार में 535 करोड़ रुपये का ठेका मिला, जिसके तहत हैदराबाद में आईटी पार्क तैयार किया जाना है।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,319.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 1,323.00 रुपये पर खुला। शुरुआती आधे घंटे में गिरावट के बाद यह लाल निशान के आस-पास ही रहा है। करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.75 रुपये या 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 1,319.85 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2018)
Add comment