आरबीआई (RBI) ने ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) पर जुर्माना लगाया है।
केंद्रीय बैंक ने ऐक्सिस बैंक पर आय मान्यता और संपत्ति वर्गीकरण (आईआरएसी) मानदंडों का अनुपालन न करने के कारण 3 करोड़ रुपये औऱ नो योअर कस्टमर (केवाईसी) मानदंडों का पालन न करने पर इंडियन ओवरसीज बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। खबर है कि दोनों बैंकों के खिलाफ आरबीआई ने यह कार्यवाई 27 फरवरी को की। हालाँकि आज बीएसई ने दोनों बैंकों से इस खबर की पुष्टि करने के लिए कहा है।
उधर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 523.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 525.60 रुपये पर खुला। 11 बजे के करीब यह 3.45 रुपये या 0.66% की मजबूती के साथ 527.10 रुपये पर है। वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक 19.50 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 19.40 रुपये पर खुल कर इस समय 0.15 रुपये या 0.77% की कमजोरी के साथ 19.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2018)
Add comment