
प्रमुख वाहन निर्माता आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की संयुक्त उद्यम कंपनी, आयशर पोलारिस (Eicher Polaris), तत्काल प्रभाव से बंद हो गयी है।
09 मार्च को आय़शर पोलारिस के बोर्ड ने अपनी बैठक में कंपनी की घटती बिक्री और खराब प्रदर्शन के कारण यह निर्णल लिया। अक्टूबर 2012 में शुरू हुई संयुक्त उद्यम कंपनी में अमेरिका की पोलारिस इंडस्ट्रीज (Polaris Industries) और आयशर मोटर्स की 50-50% शेयरधारिता है।
उधर बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 27,875.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 27,895.00 रुपये पर शुरुआत के बाद 28,241.50 रुपये तक ऊपर चढ़ा। इसके बाद करीब सवा 12 बजे यह 227.20 रुपये या 0.82% की तेजी के साथ 28,102.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)
Add comment