सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस (Singtel) ने भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की मूल कंपनी भारती टेलीकॉम (Bharti Telecom) में 2,649 करोड़ रुपये के निवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
इस सौदे के लिए करार फरवरी में किया गया था। भारती एयरटेल इस राशि का उपयोग ऋण घटाने में करेगी। सिंगटेल और भारती की साझेदारी करीब दो दशकों से चल रही है। गौरतलब है कि सिंगटेल पहले से ही भारती टेलीकॉम की एक प्रमुख शेयरधारक है और अब निवेश के बाद कंपनी में इसकी हिस्सेदारी बढ़ कर 48.90% होगी।
उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 420.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 421.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 429.00 रुपये तक चढ़ा। करीब 3.10 बजे एयरटेल के शेयरों में 6.05 रुपये या 1.44% की बढ़त के साथ 426.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2018)
Add comment