
देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) ने 28 मार्च को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
कंपनी ने इस दिन को चालू वित्त वर्ष के भुगतान के लिए निर्धारित कर दिया है। मगर इससे पहले डीएलएफ का निदेशक समूह 20 मार्च को बैठक में लाभांश के भुगतान पर विचार करेगा।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को डीएलएफ का शेयर 0.60 रुपये या 0.27% की मजबूती के साथ 226.20 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले 52 सप्ताहों की अवधि में यह 273.95 रुपये तक चढ़ा औऱ 144.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2018)
Add comment