पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) 25 मार्च को दो नये शोरूमों का शुभारंभ करने जा रही है।
कंपनी के ये नये शोरूम औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और हरदोई (यूपी) में स्थित होंगे। इससे पहले हाल ही में कंपनी ने हरियाणा, दिल्ली और यूपी में कुल पाँच शोरूम खोले हैं।
दूसरी तरफ सकारात्मक खबर और बाजार में तेजी के बावजूद पीसी ज्वेलर के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर 361.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 360.05 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 365.70 रुपये का ऊपरी और 339.40 रुपये का निचला स्तर छू कर अंत में कंपनी का शेयर 16.50 रुपये या 4.57% की कमजोरी के साथ 344.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2018)
Add comment