
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने डेटा खोज और प्रशासन सॉफ्टवेयर वॉटरलाइन डेटा साइंस (Waterline Data Science) में निवेश किया है।
इन्फोसिस ने अपने इन्फोसिस इनोवेशन फंड (Infosys Innovation Fund) जरिये वॉटरलाइन डेटा में अतिरिक्त 15 लाख डॉवर लगाये हैं। इससे पहले आईटी कंपनी ने इसमें जनवरी 2016 में 40 लाख डॉलर का निवेश किया था।
इस खबर ने इन्फोसिस के शेयर को काफी सहारा दिया है। बाजार में जबरदस्त गिरावट के बावजूद इन्फोसिस हरे निशान में है। 1,158.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,145.00 रुपये पर खुलने के बाद करीब साढ़े 10 बजे यह 9.20 रुपये या 0.79% की बढ़त के साथ 1,168.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2018)
Add comment