प्रमुख इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Consttruction) को दो अलग-अलग कार्यों में 1,521 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी को भारी सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबार में 1,396 करोड़ रुपये और स्मार्ट वर्ल्ड कम्युनिकेशन व्यापार में 125 करोड़ रुपये का कार्य प्राप्त हुआ है।
उधर बाजार में गिरावट के बीच बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर भी कमजोर स्थिति में है। 1,306.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,303.90 रुपये पर शुरुआत के बाद यह साढ़े 10 बजे के करीब 7.30 रुपये या 0.56% की गिरावट के साथ 1,299.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)
Add comment