डेयरी फर्म क्वालिटी (Kwality) का शेयर आज 18% से अधिक गिर कर 32 महीनों के निचले स्तर पर फिसल गया है।
लगातार दो दिनों की गिरावट से कंपनी का शेयर 26% से ज्यादा नीचे आया है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कोई अंदरूनी विकास न होने की घोषणा के बावजूद क्वालिटी के शेयर में कमजोरी जारी है।
बीएसई में क्वालिटी का शेयर 75.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 60.35 रुपये पर खुला, जो इसका निचला स्तर भी है। 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 13.75 रुपये या 18.24% की गिरावट के साथ 61.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)
Add comment