
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने सहायक कंपनी अदाणी एनर्जी (Adani Energy) में अपनी 100% हिस्सेदारी बेच दी है।
कंपनी ने यह बिकवाली सौदा गुरुवार 29 मार्च को 13.61 लाख रुपये में किया है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने खरीदार का नाम न बताये बिना कहा है कि खरीदार प्रमोटर / प्रमोटर ग्रुप / ग्रुप कंपनियों में से नहीं है।
उधर बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बुधवार को 3.75 रुपये या 2.34% की कमजोरी के साथ 156.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 223.35 रुपये और निचला स्तर 103.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2018)
Add comment