
साल दर साल आधार पर आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की मार्च बिक्री में 27% का इजाफा हुआ है।
पिछले वर्ष मार्च में 60,113 वाहनों के मुकाबले इस साल समान महीने में आयशर ने 76,087 वाहनों की बिकवाली की। इनमें 350 सीसी तक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 58,446 इकाई से 19% की बढ़ोतरी के साथ 69,407 इकाई और 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 1,667 इकाई से 301% की बढ़त के साथ 6,680 इकाई रही। इस दौरान कंपनी का निर्यात 1,564 इकाई से 20% की बढ़त के साथ 1,878 इकाई रहा।
दूसरी ओर बीएसई में आय़शर मोटर्स का शेयर 28,336.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 28,350.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.50 बजे के आस-पास यह 192.30 रुपये या 0.68% की मजबूती के साथ 28,529.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)
Add comment