प्रमुक दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) के गोवा संयंत्र को यूके दवाई नियामक ने दोषमुक्त करार दिया है।
यूके दवा और स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी ने ल्युपिन के गोवा में स्थित संयंत्र को बिना किसी आलोचनात्मक या बड़े अवलोकन के हरी झंडी दिखा दी है। इस खबर का ल्युपिन के शेयर पर आज सकारात्मक असर दिख रहा है।
दूसरी तरफ बीएसई में ल्युपिन का शेयर 775.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 774.50 रुपये पर खुला और 798.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सवा 12 बजे के करीब यह 11.90 रुपये या 1.53% की मजबूती के साथ 787.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)
Add comment