
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी के निदेशकों की समिति ने गुरुवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2013 के तहत 1 रुपये प्रति वाले 43,960 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इन शेयरों को 118.45 रुपये और 72.60 रुपये के अधिमूल्य के साथ आवंटित किया गया। इसके साथ ही कंपनी की कुल चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 2,24,50,06,862 रुपये हो गयी है।
वहीं बीएसई में शुक्रवार को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर 215.45 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद 0.25 रुपये या 0.12% की मामूली बढ़त के साथ 214.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 283.95 रुपये और न्यूनतम भाव 179.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2018)
Add comment