
एचडीएफसी (HDFC) ने दिसंबर 2013 के बाद पहली बार अपनी मूल उधार दर (Prime Lending Rate) में बढ़ोतरी की है।
कंपनी ने 30 लाख रुपये से अधिक ऋण के लिए ब्याज दर में 20 आधार अंक औऱ इससे कम के ऋण के लिए 5 आधार अंकों की बढ़त की गयी है। एक आधार अंक 0.01% होता है।
एचडीएफसी की मूल आधार दर दिसंबर 2013 में 16.75% से घट कर 16.15% तक आ गयी थी, जो इस इजाफे के बाद 16.35% तक बढ़ जायेगी।
उधर बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,836.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,844.80 रुपये पर खुल कर नीचे की ओऱ फिसला। 1.819.40 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयरों में 16.40 रुपये या 0.89% की गिरावट के साथ 1,820.20 रुपये लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2018)
Add comment