
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी एसयूवी बोलेरो (Bolero) की 10 लाख इकाइयाँ बेच दी हैं।
कंपनी ने बोलेरो की इन इकाइयों की बिकवाली बाजार में पेश करने से अब तक की हैं। इसके साथ ही बोलेरो ने भारत के शीर्ष 10 यात्री वाहनों की सूची में अपनी स्थिति फिर से प्राप्त कर ली है। वहीं एसयूवी बिक्री मामले में कंपनी तीसरे नंबर पर पहुँच गयी है। हालाँकि इस खबर का कंपनी के शेयर पर कोई खास असर पड़ता नहीं रहा है।
दूसरी तरफ बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 779.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 789.00 रुपये पर ही खुला और 10 बजे के आस-पास 773.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब सवा 12 बजे के करीब यह 1.80 रुपये या 0.23% की बढ़त के साथ 781.10 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2018)
Add comment