देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक एनटीपीसी (NTPC) ने सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) के साथ संयुक्त उद्यम समाप्त करने का निर्णय कर लिया है।
एनटीपीसी ने इस संबंध में कहा है कि कंपनी उपकऱणों की उत्पादक नहीं है। आगे एनटीपीसी विद्युत संयंत्रों की स्थापना और संचालन पर ध्यान लगायेगी। 2007 में शुरू हुआ दोनों कंपनियों के बीच संयुक्त उद्यम विद्युत उकरणों के उत्पादन के लिए तैयार किया गया था, जिसमें दोनों की हिस्सेदारी 50-50% थी।
दूसरी ओर बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 177.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 178.80 रुपये पर खुलने के बाद थोड़ी गिरावट के कारण 176.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 10.50 बजे एनटीपीसी के शेयरों में 1.10 रुपये या 0.62% की कमजोरी के साथ 176.35 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। वहीं बीएचईएल का शेयर 0.35 रुपये या 0.40% की बढ़त के साथ 88.60 रुपये के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2018)
Add comment