
वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) का शुद्ध लाभ 34.7% बढ़ा।
कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 717.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 967.4 करोड़ रुपये रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। हीरो मोटोकॉर्प के मुनाफे में बढ़ोतरी लगातार दो साल सामान्य के करीब मॉनसून रहने के बाद ग्रामीण इलाकों में सस्ती मोटरसाइकिलों की माँग बढ़ने से हुई। इसकी करीब 50% मोटरसाइकिल बिक्री ग्रामीण या अर्ध-शहरी इलाकों में हुई। इससे हीरो मोटोकॉर्प की शुद्ध आमदनी भी 7.495.68 करोड़ रुपये से 23.7% अधिक 8,564.04 करोड़ रुपये रही। कंपनी का मुनाफा जानकारों के अंदाजे के करीब रहा।
इसेक अलावा हीरो मोटोकॉर्प का ऑपरेटिंग मार्जिन 321 आधार अंकों की बढ़त के साथ 16%, एबिटा 43.1% अधिक 1,370.59 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 217 आधार अंकों के इजाफे के साथ 16% रहा।
नये उत्पाद लॉन्च और ऑटो एक्सपो व्यय से कच्चे माल की लागत और अन्य खर्चे बढ़ने से कंपनी की कुल लागत में बढ़त तो हुई। मगर इसका कंपनी 2017-18 की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा। कंपनी की 2017-18 की कुल वाहन बिक्री 13.8% बढ़ी। मुद्रा में यह आँकड़ा 13.1% अधिक 32,230.49 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3,662.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 3,670.00 रुपये पर खुल कर 3,640.00 रुपये तक गिरा। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 9.50 रुपये या 0.26% की बढ़त के साथ 3,671.80 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 03 मई 2018)
Add comment