टाटा पावर (Tata Power) ने वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 1,477.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
वहीं कंपनी 2016-17 की समान तिमाही में 226.93 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। टाटा पावर के मुनाफे को इसके नवकरणीय व्यापार के बेहतर प्रदर्शन से राहत मिली। इसी दौरान टाटा पावर की शुद्ध आमदनी 7,005.24 करोड़ रुपये से 12.70% अधिक 7,895.23 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा टाटा पावर का शुद्ध विद्युत पोर्टफोलियो 3,141 मेगावाट से बढ़ कर 3,417 मेगावाट रहा, जबकि दिल्ली में शहरी वितरण कारोबार ने एटीऐंडसी घाटे को 8.59% से 8.40% तक घटा दिया। वहीं वित्त वर्ष में टाटा पावर का उत्पादन पहली बार 53,500 एमयू (मिलियन इकाई) के पार पहुँचा।
उधर बीएसई में टाटा पावर का शेयर 86.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 88.40 रुपये पर खुला और बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद 85.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 1.50 रुपये या 1.73% की गिरावट के साथ 85.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 मई 2018)
Add comment