
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर कंपनी अस्टाउंड (Astound) के साथ समझौता किया है।
इन्फोसिस ने यह करार उद्यमों के लिए समर्थन और स्वचालित सेवाओं के लिए किया है। इस करार के जरिये अस्टाउंड के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्लेटफॉर्म को इन्फोसिस एंटरप्राइज सर्विस मैनेजमेंट कैफे के साथ सन्निहित किया जायेगा, जिससे बड़ी उद्यमों और उनके कर्मियों को एआई से चलने वाली स्वचलीकरण की आपूर्ति की जायेगी।
उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 1,197.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,198.00 रुपये पर खुला और 1,191.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 3.50 रुपये या 0.29% की गिरावट के साथ 1,194.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 मई 2018)
Add comment